धनबाद की छात्रा की आत्‍महत्‍या का मामला पहुंचा राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग

झारखंड
Spread the love

पलामू। झारखंड के धनबाद के तेतुलमारी स्थित धनबाद सेंट जेवियर्स स्कूल की 17 वर्षीय छात्रा उषा कुमारी की मौत का मामला राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग पहुंच गया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सह उड़ीसा प्रदेश प्रभारी शशांक राज ने आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है। छात्रा की मौत के मामले में ध्यान आकृष्ट कराया है।

शशांक ने कहा कि विगत 10 जुलाई को धनबाद के तेतुलमारी थाना क्षेत्र की हनुमानगढ़ी कॉलोनी निवासी स्व विजय बावरी और वंदना देवी की पुत्री एवं धनबाद सेंट जेवियर्स स्कूल, तेतुलमारी की 17 वर्षीया छात्रा उषा कुमारी ने आत्‍महत्‍या कर ली। विद्यालय की शिक्षिका सिंधु झा द्वारा बिंदी लगाए जाने पर सार्वजनिक रूप से थप्पड़ मारने और अपमानित करने से आहत होकर उसने यह कदम उठाया।

उषा ने आत्महत्या से पूर्व सुसाइड नोट भी लिखा, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आंदोलन किया। फिर प्रथम दृष्ट्या पुलिस ने कार्रवाई भी की है। शशांक ने कहा कि भारत सरकार ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ को आत्मसात कर देश को आगे बढ़ाने का काम कर रही है, परंतु कुछ लोग इसमें बाधक बन रहे हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित कर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है।

शशांक ने आयोग के अध्‍यक्ष से तत्काल कमेटी बनाते हुए घटित घटना की सच्चाई का पता लगाने और दोषी शिक्षक व विद्यालय पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। प्रत्युत्तर में प्रियंक कानूनगो ने विषय को गंभीर बताते हुए यथाशीघ्र झारखंड आकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।