नई दिल्ली। गुरुवार को दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव में एक फैशन डिजाइनर के सुसाइड करने का मामला सामने आया है। घटना सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि फैशन डिजाइनर ने ये कदम क्यों उठाया। पुलिस जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि दीपिका (26 साल) फैशन डिजाइनर थी। उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ट्रामा सेंटर भेज दिया है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, परिवार वालों से जानकारी मिलने के बाद ही पता चल पाएगा कि दीपिका ने ये कदम क्यों उठाया? दीपिका का कोई सुसाइड नोट मिला या नहीं, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।