हरियाणा। बड़ी खबर हरियाणा के नूंह ज़िले से आ रही है। यहां मेवात क्षेत्र में सोमवार को धार्मिक यात्रा के दौरान दो गुटों के बीच टकराव हुआ है, जिसमें 20 लोग घायल हुए हैं। हरियाणा सरकार ने इलाक़े में शांति कायम करने को प्राथमिकता बताया है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बताया है कि केंद्र सरकार से अतिरिक्त पुलिस बल भेजने को कहा गया है।
हालात काबू करने के लिए पुलिस ने नूंह में फ़्लैग मार्च निकाला। वहीं, प्रशासन ने ज़िले में बुधवार आधी रात तक मोबाइल इंटरनेट पर बैन लगा दिया है। नूंह के डिप्टी कमिश्नर ने रात साढ़े आठ बजे दोनों समूहों की मीटिंग बुलाई है।
एक समाचार के शेयर किए वीडियो में देखा जा सकता है कि मौके पर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं। वीडियो में कुछ जगहों पर आग लगी नज़र आती है। नूंह के स्थानीय पत्रकार शाहिद के अनुसार, “यहां यात्रा के दौरान बवाल हुआ है। कई दुकानों और गाड़ियों में आग लगा दी गई है। भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।”
इस बीच, हरियाणा के सोहना में भी दो गुटों के बीच टकराव की ख़बर है। वहां भी बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। मेवात में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने ‘जलाभिषेक यात्रा’ निकालने का एलान किया था। इस यात्रा में मोनू मानेसर को भी शामिल होना था।
मोनू मानेसर नासिर जुनैद हत्या मामले में अभियुक्त हैं और फ़रार चल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मोनू मानेसर के इस यात्रा में शामिल होने के चलते ही पथराव हुआ। मेवात के लोग मोनू मानेसर के शोभा यात्रा में शामिल होने का विरोध कर रहे थे।