रांची। सरला बिरला विश्वविद्यालय (एसबीयू) के कुलपति प्रोफेसर गोपाल पाठक को अमेरिका में सम्मानित किया गया। यह सम्मान बजाना-बिहार एवं झारखंड एसोसिएशन ऑफ अमेरिका और मितमा- इंटरनेशनल ने दिया।
इस अवसर पर बजाना एवं मितमा- इंटरनेशनल के सदस्यों को संबोधित करते हुए डॉ पाठक ने बिहार झारखंड की खूबियों और समस्याओं के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने वैश्विक स्तर पर पर्यावरणीय समस्या पर चिंता व्यक्त किया। जल प्रदूषण एवं रोकथाम के बारे में विस्तृत चर्चा की।
डॉ पाठक ने पलामू प्रमंडल की समस्याओं यथा ऑर्सेनिक एवं फ्लोराइड के कारणों एवं रोकथाम पर अपने परियोजना कार्यों की भी चर्चा की। विदित हो कि सरला बिरला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गोपाल पाठक शैक्षणिक भ्रमण के लिए अमेरिका, यूएसए के दौरे पर हैं।