गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज में घर की छत पर मां के साथ सो रही किशोरी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खैरा आजम गांव में गुरुवार की सुबह घर की छत पर सो रही किशोरी की गला रेता हुआ शव बरामद किया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मृतका की पहचान बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खरा आजम गांव निवासी वीरेंद्र शाह की 16 वर्षीय पुत्री उषा कुमारी के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि वीरेंद्र शाह की बेटी उषा कुमारी बुधवार की रात खाना खाने के बाद छत पर सोने के लिए चली गई। इसी बीच गुरुवार की अहले सुबह अज्ञात लोगों ने गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद से परिजन घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं।
घटना की जानकारी होने के बाद बैकुंठपुर थाना प्रभारी धनंजय कुमार मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर आगे की जांच शुरू कर दी। इस बाबत एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि प्रथम दृष्टया किसी सगे संबंधी की संलिप्तता लग रही है।