Bihar: गंगा में आस्था की डुबकी लगाने गए 4 किशोरों की डूबने से मौत

बिहार देश
Spread the love

कटिहार। दुखद खबर बिहार के कटिहार जिले से आयी है। यहां के बरारी प्रखंड में पवित्र माह सावन की पहली सोमवारी को दर्दनाक हादसा हो गया। गंगा स्नान करने गये एक ही गांव के 6 किशोर नदी में डूब गए, जिसमें से चार की मौत हो गई, जबकि दो को बचा लिया गया।

पुलिस के मुताबिक, कोढा प्रखंड के खेरिया गांव के छह किशोर सावन सोमवार को लेकर ऐतिहासिक काढ़ागोला घाट पर गंगा नदी में स्नान करने गए थे। स्नान के दौरान ही छह बच्चे गहरे पानी में चले गए।

नाविकों ने जब बच्चों को डूबते देखा, तो दो को तो सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान शिवम कुमार (15), रतन कुमार (18), पप्पू कुमार (16) और हर्ष कुमार (14) के रूप में की गई है।

घटना की सूचना मिलने के बाद बरारी के प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरन साह और बरारी के थाना प्रभारी मनीष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि चारों शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है।