सीएम नीतीश कुमार को बड़ा झटका : अमित शाह से मिले नागमणि कुशवाहा, NDA में जाने का किया एलान

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। बिहार के सीएम नीतीश की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के कोर वोटबैंक लव-कुश समीकरण पर चोट कर रही है। इसी कड़ी में शोषित इंकलाब पार्टी ने एनडीए के साथ जाने का एलान किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि कुशवाहा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के बाद यह घोषणा की। यह मुलाकात सोमवार को दिल्ली में हुई।

पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने कहा कि उनकी शोषित इंकलाब पार्टी शीघ्र ही एनडीए का हिस्सा होगी। वे राज्य में एनडीए को मजबूत बनाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। नागमणि ने कहा कि बिहार की जनता केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से एनडीए की सरकार चाहती है। वो नीतीश कुमार-लालू प्रसाद की जोड़ी से भी ऊब चुकी है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता मन-मिजाज से एनडीए समर्थक है। 

बता दें कि नागमणि कुशवाहा बिहार के क्रांतिकारी नेता दिवंगत जगदेव प्रसाद के बेटे हैं। जगदेव प्रसाद की गिनती प्रमुख समाजवादी नेताओं में होती है। उन्होंने राज्य में शोषित वर्ग के लोगों के लिए आंदोलन छेड़ा था। 1974 में जगदेव बाबू अरवल जिले के कुर्था में प्रदर्शन कर रहे थे। तभी गोली लगने से उनकी मौत हो गई।

उनके समर्थकों का आरोप है कि पुलिस ने आंदोलन को दबाने के लिए जानबूझकर जगदेव बाबू की हत्या की। वहीं, पुलिस का कहना था कि आंदोलनकारी उग्र हो गए, पुलिस गोलीबारी में उनकी मौत नहीं हुई। हालांकि, इस केस की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझ पाई है। अमित शाह से मिलने के बाद जगदेव बाबू के बेटे नागमणि ने इस मामले की सीबीआई जांच की भी मांग की।

नीतीश की पार्टी जेडीयू की अति पिछड़ा समाज के कुर्मी और कोइरी समाज के वोटरों पर अच्छी पकड़ है। इसे लव कुश समीकरण कहा जाता है। बिहार में इन मतदाताओं की संख्या करीब 12 फीसदी है। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी लगातार नीतीश के वोटबैंक को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू छोड़कर एनडीए में चले गए हैं। साथ ही बीजेपी ने कुशवाहा समाज से आने वाले सम्राट चौधरी को प्रदेश पार्टी की कमान सौंपी है। अब नागमणि कुशवाहा भी एनडीए के साथ जाने वाले हैं।