वेटनरी कॉलेज में आयुष्मान अस्पताल ने लगाया स्वास्थ्य चिकित्सा जांच शिविर

झारखंड
Spread the love

रांची। आयुष्मान अस्पताल प्रबंधन (अरसंडे) ने बीएयू के वेटनरी कॉलेज स्थित एनाटोमी विभाग में नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा जांच शिविर 24 जुलाई को लगाया। इसका विधिवत उद्घाटन डीन वेटनरी डॉ सुशील प्रसाद ने किया।

डॉ प्रसाद ने छात्र–छात्राओं एवं कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य का नियमित विशेष देखभाल, बदलते मौसम और भाग दौड़ भरी व्यस्त जीवन में स्वास्थ्य के प्रति सचेत एवं जागरूक रहने पर बल दिया। उन्होंने सभी के लिए नियमित अंतराल पर स्वास्थ्य चिकित्सा जांच को आवश्यक बताया।

शिविर में आयुष्मान अस्पताल के विशेषज्ञों ने पल्स, बीपी, ब्लड सुगर, हीमोग्लोबिन एवं एसपीओ 2 आदि की जांच की। अस्पताल के सर्जन डॉ प्रशांत जायसवाल ने लोगों को लीवर एवं पेट की समस्या, किडनी, गॉल ब्लैडर, पेशाब की समस्या, होर्निया, ऐपेंडिक्स, पथरी, सुगर, बीपी, हार्ट के मरीजों की जांच की। चिकित्सीय सलाह दी।

अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अलका जायसवाल ने महिलाओं में मासिक की समस्या, गर्भाशय रोग, गर्भवती एवं अन्य स्त्री सबंधी रोगों की जांच की। जरूरी चिकित्सीय सलाह प्रदान की। मौके पर आयुष्मान अस्पताल द्वारा लोगों को निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।

शिविर में वेटनरी कॉलेज के 150 छात्र – छात्राओं और 85 कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच कर चिकित्सीय सलाह दी गई। शिविर का संचालन बिश्वास कुमार डेविड ने किया। इसे सफल बनाने में आयुष्मान अस्पताल के मेडिकल स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।