मासिक गुरुगोष्ठी के बाद 176 शिक्षकों की वार्षिक वेतन वृद्धि और सेवा सत्यापन

झारखंड
Spread the love

रांची। मासिक गुरुगोष्ठी के बाद शिक्षा शिविर लगाकर 176 शिक्षकों की वार्षिक वेतन वृद्धि और सेवा सत्यापन किया गया। रांची के कांके के अरसंडे स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सभागार में मासिक गुरुगोष्ठी 5 जुलाई को हुई। कांके बीईईओ सुरेश चौधरी ने इसकी अध्यक्षता की।

गोष्‍ठी के समापन के बाद शिविर लगाकर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले 176 प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका की वार्षिक वेतन वृद्धि और सेवा सत्यापन किया गया। बीइईओ ने कहा कि जिन शिक्षकों का छूट गया है, उनका अगली तिथि निर्धारित कर वार्षिक वेतन वृद्धि और सेवा सत्यापन का कार्य कर दिया जाएगा।

बीईईओ ने नामांकन अभियान, एमडीएम एसएमएस, शिशु पंजी सहित विभिन्न कार्यों को निर्धारित समय में अंजाम देने की बात कही। कहा कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में शिक्षक अपनी महती भूमिका निभाएं।

बीआरपी कृष्णा प्रसाद द्वारा बैक टू स्कूल कैंपेन एवं शिशु पंजी अपडेशन की जानकारी दी गई। सभी प्रभारी को स्कूल रूआर के तहत प्रतिदिन निर्धारित कार्यक्रम को करने का अनुरोध किया। साथ ही, संबंधित लिंक को अनिवार्य रूप से भरने की बात कही। शिशु पंजीयन की रिपोर्ट के लिए सभी प्रभारी को प्रपत्र उपलब्ध कराते हुए अनुरोध किया गया कि इसे भरकर 2 से 3 दिनों में बीआरसी को उपलब्ध करा देंगे।

बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कार्यक्रम की चर्चा सभी प्रभारी के साथ बीआरपी कृष्णा प्रसाद और बीपीओ मंजु बिलूग ने किया। प्रयास कार्यक्रम के तहत हाउस निर्माण करने की जानकारी दी गई। सभी प्रभारी हाउस निर्माण करते हुए बच्चे को हाउस कैप्टन शिक्षकों को हाउस को-ऑर्डिनेटेर  एवं एसएमसी के सदस्य को हाउस लीडर बनाएंगे। सभी के समेकित प्रयास से बच्चों की शत-प्रतिशत नियमित उपस्थिति विद्यालय में की जाएगी।

गोष्‍ठी के बाद शिक्षा रथ स्कूल रुआर-2023 को हरी झंडी दिखाकर बीईओ, बीपीओ, बीआरपी और शिक्षक प्रतिनिधि द्वारा संयुक्त रूप से रवानगी की गई।  यह रथ प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के पोषक क्षेत्र में भ्रमण करते हुए अभिभावकों को जागरूक कर बच्चों के नामांकन में सहयोग करेगा।

गुरु गोष्ठी में प्रखंड के 124 विद्यालय के प्रभारी के साथ सभी बीआरपी, सीआरपी, बीपीओ, रिसोर्स टीचर, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद, शिक्षक प्रतिनिधि संजय कुमार, आनंद लाल, श्याम कुमार मिश्र, यासमीन जहां, सबिता मिंज, मनीष कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सुमंत लाल इत्यादि उपस्थित रहे।