दुमका। झारखंड में निजी वाहन का बड़े पैमाने पर व्यावसायिक उपयोग हो रहा है। उपराजधानी दुमका अब ऐसा करने वाले वाहन स्वामियों पर कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त रविशंकर शुक्ल ने इस बाबत निर्देश दिए हैं। उपायुक्त की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की हुई l
बैठक में उपायुक्त ने जिले में हुई सड़क दुर्घटनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। इसमें कमी लाने को लेकर चर्चा की गई। जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया कि नियमित वाहनों की जांच करें। नियम का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें।
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के तहत बनाए गए नियमों का पालन करना अनिवार्य है। बैठक में उपायुक्त ने हिट एंड रन मामलों की समीक्षा कर आवश्यक और उचित दिशा निर्देश दिए।
बैठक में संबंधित पदाधिकारी एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य मनोज कुमार घोष, रमन कुमार वर्मा, प्रदीपतो मुखर्जी, मुस्ताक अली, नीलकंठ झा, अमरेंद्र सुमन, सुरेश शाह, अरुण कुमार सिंह, संजय चौधरी एवं जिला सड़क सुरक्षा कार्यालय के कर्मी दीपक कुमार, मनोज, अमित कुमार उपस्थित थे।
उपायुक्त ने दिए ये निर्देश
पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय को निर्देश दिया गया कि हिट एंड रन के सभी मामले को अभिलंब निष्पादन किया जाए, जिससे आश्रित को मुआवजा राशि दिया जा सके।
जितने भी स्कूल बस हैं वे बिना परमिट वाहन परिचालन नहीं किया जाए। अगर बिना परमिट का परिचालन करते पकड़े जाने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
जिला अंतर्गत परिचालित सभी ममता वाहन का व्यवसायिक वाहन के रूप में निबंधन करने का निर्देश दिया गया।