रांची। बुधवार को झारखंड हाईकोर्ट के नए भवन के बाहर एचईसी के विस्थापितों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं।
महिलाओं का कहना है कि जिस जगह पर झारखंड हाईकोर्ट का नया भवन बना है, वह उनके पूर्वजों की जमीन है, जहां वो खेती किया करते थे। आज उनके पास कोई रोजगार नहीं है।
हाईकोर्ट के नए भवन में बाहर के लोगों को नौकरी दी जा रही है, लेकिन यहां के स्थानीय लोगों को नौकरी नहीं मिल रही है। महिलाओं ने हाईकोर्ट के नए भवन में नौकरी की मांग की।
साथ ही कहा कि उन्होंने एचईसी कारखाने के लिए भी जमीन दी थी, लेकिन अब यहां हाईकोर्ट बन गया है। ऐसे में यहां के स्थानीय लोगों को हाईकोर्ट के नए भवन में किसी तरह की नौकरी मिलनी चाहिए।