बालासोर रेल हादसे में मृतक के परिवार की ऐसे मदद करेंगे वीरेंद्र सहवाग

सरोकार देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्‍ली। बालासोर रेल हादसे में मृतकों के परिवार की मदद के लिए क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी आगे आए हैं। इससे पहले उद्योगपति गौतम अडानी ने मदद का एलान किया था।

जानकारी हो कि ओडिशा के बालासोर रेल हादसे में 275 लोगों की मौत हुई है। इस हादसे में कई बच्‍चे अपने माता-पिता को भी खो चुके हैं। उनके समक्ष जीविका और पढ़ाई का संकट आ खड़ा हुआ है।

हालात को देखते हुए क्रिकेटर वीरेंद्र साहवाग ने रेल हादसे में मृतकों के परिवार की मदद करने का एलान किया है। उन्‍होंने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है।

वीरेंद्र सहवाग ने हादसे में माता-पिता खोने वाले बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने की घोषणा की है। उन्‍होंने अपने स्कूल सहवाग स्कूल की बोर्डिंग फैसिलिटी में उन बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का फैसला किया है

जानकारी हो कि इससे पहले उद्योगपति गौतम अडानी ने मदद का हाथ बढ़ाया था। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा था, ‘उड़ीसा की रेल दुर्घटना से हम सभी बेहद व्यथित हैं। हमने फैसला लिया है कि जिन मासूमों ने इस हादसे में अपने अभिभावकों को खोया है उनकी स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अडाणी समूह उठाएगा।‘

अडानी ने आगे लिखा कि पीड़ितों एवं उनके परिजनों को संबल और बच्चों को बेहतर कल मिले यह हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है।