विद्यार्थियों की प्रतिभा को समारोह में मिला सम्मान

झारखंड
Spread the love

रांची। अंजुमन इस्लामिया कमेटी (कोकदोरो) के तत्वावधान में ईदगाह में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 11 जून को किया गया। इसमें मैट्रि‍क और इंटर के मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति‍ पत्र देकर सम्मानित किया गया।

शिक्षाविद् परवेज आलम ने मैट्रि‍क में 89.6 प्रतिशत अंक लाने वाली छात्रा नाजि‍या परवीन और इंटर साइंस में 84.6 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र जैद मोहम्मद को 11-11 सौ रुपये देकर सम्मानित किया। अली ईमाम अंसारी ने भी नाजि‍या परवीन को एक हजार रुपये देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर अब्दुल मजीद अंसारी ने कहा कि मेघावी छात्रों को सम्मानित करने से छात्र जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। मुस्लिम समाज में शिक्षा के प्रति जागरुकता बढ़ी है। शिक्षा के बिना कोई भी समाज तरक्की नहीं कर सकता। शिक्षित समाज ही देश को प्रगति के रास्ते पर ले जा सकता है। यह आवश्यक है कि मुस्लिम समाज में शिक्षा जागरुकता के लिए सतत अभियान चलाया जाए।

शिक्षाविद् परवेज आलम ने कहा कि किसी भी छात्र की प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए सम्मान समारोह मील का पत्थर साबित हो सकता है। ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश बच्चे मैट्रि‍क और इंटर के बाद पढ़ाई छोड़ देते हैं। बुद्धिजीवियों की जिम्मेदारी है कि उनकी समस्याओं को समझकर उन्हें ड्रॉप आउट होने से रोकें।

यूथ कमेटी के सदर अफरोज आलम ने कहा कि युवाओं को अपने दीन और ईमान की मुकम्मल जानकारी रखनी चाहिए। अभिभावकों का दायित्व है कि अपने बच्चों को मजहब के प्रति जागरुक बनाएं। अच्छे संस्कार दें। इस्लाम की रोशनी में उन्हें अपने मंजिल के रास्ते से कभी भटकने नहीं देगी।

इसके अलावा सेक्रेट्री तबारक हुसैन, स्टेट टैक्स ऑफिसर फिरोज आलम, मुखिया उज्ज्वल पहान, मास्टर अब्दुल हसीब, मेराज अहमद, अलीईमाम अंसारी, जावेद अख्तर ने विचार रखे। कार्यक्रम के आयोजन में मौलाना साबीर हुसैन इस्लाही, मोहम्मद अजहर, इम्तियाज अंसारी, सफीउल्लाह अंसारी, वशीम अंसारी, मिनहाज अंसारी, इमरान अंसारी सहित अन्य की भूमिका रही।