
उत्तर प्रदेश। ग्रेट ब्रिटेन की The Royal Photographic Society ने छायाकार डॉ पंकज शर्मा को फोटोग्राफी में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए Associateship (ARPS) सम्मान से नवाजा है। वर्ष, 1853 में स्थापित ये बहुप्रतिष्ठित संस्था विश्व की सबसे पुरानी फोटोग्राफी-संस्था है। इस संस्था से सम्मान प्राप्त करना हर छायाकार के लिए एक गौरव की बात होती है।
डॉ पंकज ने बृजभूमि की होली के छायाचित्रों का पोर्टफोलियो इस संस्था को भेजा था। संस्था के Bristol स्थित मुख्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान पंकज शर्मा को उक्त सम्मान देने की घोषणा की गई। पंकज इस कार्यक्रम में ऑनलाइन उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल के अध्यक्ष ने उन्हें बधाई दी। उनकी तस्वीरों की सराहना की।
डॉ पंकज शर्मा को इसके पूर्व भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। उनको उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है। इसके अतिरिक्त नेशनल जिओग्राफिक ने उनके अनेक चित्रों की सराहना की है।
डॉ पंकज ने अनेक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बतौर निर्णायक भूमिका निभाई है। वह रुहेलखंड विश्विद्यालय में कार्यरत हैं।