- कहा, सुविधाएं अभिलंब बहाल हो
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। लोहरदगा नगर परिषद क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था बाधित है। लोगों को परेशानी हो रही है। इस पर सांसद सुदर्शन भगत ने स्वयं संज्ञान लेकर उपायुक्त से बात की। समस्या के जल्द से जल्द निराकरण करने को कहा।
सांसद ने कहा कि बार-बार इस तरह की शिकायतें अच्छी बात नहीं। पेयजल की उचित व्यवस्था अति आवश्यक है। भीषण गर्मी के बाद वर्षा के शुरुआती दिन में यदि शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं होगा तो बीमारी का भी कारण बन सकता है। संबंधित विभाग में जिनकी भी जिम्मेवारी है, उसे प्राथमिकता के तौर पर समस्या का निष्पादन ससमय करने की जरूरत है।
सांसद ने कहा कि पेयजल संबंधित समस्या शहर के जिन वार्डों में भी है। विभाग स्वयं निरीक्षण कर उसका लिस्ट बनाएं। योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें। केंद्र की सरकार शहर के साथ-साथ गांव में भी कैसे शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित हो सके, इसे लेकर निरंतर योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है। ऐसे में यदि शहर में शुद्ध पेयजल के लिए बार-बार जिला प्रशासन के समक्ष गुहार लगाना पड़ता है तो यह चिंतनीय विषय है।
सांसद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर जल योजना के कार्य में तेजी लाएं। यह गुणवत्तापूर्ण हो, इसका ख्याल विभाग रखे। केंद्र द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसलिए योजनाओं को मजबूती के साथ धरातल पर उतारना हमारा एकमात्र लक्ष्य है।