रांची। अंतर जिला स्थानांतरण की मांग को लेकर शिक्षकों ने मांग पत्र मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और शिक्षा सचिव के रवि कुमार को शुक्रवार को सौंपा। इसका नेतृत्व एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ के मुख्य प्रदेश प्रतिनिधि प्रेम प्यारे लाल और टीजीटी पीजीटी अंतर जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ के मुख्य प्रदेश प्रतिनिधि श्वेता कुमारी ने किया।
मुख्य सचिव ने शिक्षकों से कहा कि यह मामला संज्ञान में है। इस पर कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षकों का कहना है कि शिक्षा सचिव द्वारा 7 जून, 2023 को जारी पत्र में शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण के लिए दो बिन्दुओं पर सभी उपायुक्त को निर्देश जारी किया गया है। इसमें असाध्य रोग से संबंधित और पति-पत्नी की नौकरी से संबंधित है।
इस पर प्रेम प्यारे लाल ने कहा कि सौंपे गए मांग पत्र में उपरोक्त बिन्दुओं के अलावा इसपर भी विचार करने का आग्रह किया।
1. द्विव्यांग शिक्षक, शिक्षिकाएं
2. पारस्परिक स्थानांतरण
3. विशेष परिस्थिति
4. महिला शिक्षिकाओं को अंतर जिला स्थानांतरण का एक अवसर
5. पुरुष शिक्षकों को भी पूर्व नियमावली के आधार पर अंतर जिला स्थानांतरण का एक अवसर
6. टीजीटी, पीजीटी के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को अंतर जिला स्थानांतरण का एक अवसर
मांग पत्र सौंपने में एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ झारखंड से प्रेम प्यारे लाल, राजेश पाल तिवारी, अनिल पाठक, शिवनारायण कुमार, मनोज कुमार, गीता चौरसिया, टीजीटी पीजीटी अंतर जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ से श्वेता कुमारी, उपल आशिन हेरेंज, शीतल कच्छप और झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा से विजय बहादुर सिंह, आमीन अहमद, अरुण कुमार शामिल थे।