तस्‍वीरें टैग कर पूर्व विधायक ने सीएम से कहा, बच्‍चों के बेहोश होने का इंतजार कर रहे हैं क्‍या

झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। झारखंड में गर्मी का कहर जारी है। कई जिलों में स्‍कूल खुल चुके हैं। कुछ जिलों में कुछ ही दिन में खुलने वाले हैं। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिलने की कम उम्‍मीद है।

स्‍कूल खुले रहने से बच्‍चों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति से बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन को अवगत कराया है। उन्‍होंने इसे लेकर एक ट्वीट मुख्‍यमंत्री को किया है। इसमें बच्‍चों की स्थिति और तापमान को दर्शाती तस्‍वीरें भी टैग की है।

पूर्व विधायक ने लिखा है, ‘क्या हम इन बच्चों के बेहोश होने का इंतजार कर रहे हैं मु़्ख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी? ये तस्वीर पूर्वी सिंहभूम जिले के गुडाबांधा प्रखंड की मुराकाटी पंचायत की है। दिन के 1 बजे छुट्टी के बाद इस भीषण गर्मी में पैदल चल रहे कई बच्चो के पांव में चप्पल भी नहीं है।’

विधायक ने आगे लिखा है कि क्या मॉनसून के आने तक या थोडा सा तापमान कम होने तक हम स्कूलो की गर्मी की छुट्टियों को जारी या फिर इन बच्चों की ऑनलाईन क्लास नही करवा सकते हैं?