रांची। रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेन्स कंपनी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023 में अपने पार्टिसिपेटिंग पॉलिसीधारकों के लिये 344 करोड़ रुपये बोनस की घोषणा की है। कंपनी ने वित्त-वर्ष 2023 में मजबूत वित्तीय प्रदर्शन किया। टैक्स देने के बाद लाभ के रूप में 108 करोड़ रुपये दिये। यह वित्त वर्ष 2022 की तुलना में 65% अधिक है।
इस घोषणा के अनुसार 31 मार्च, 2023 तक प्रभावी रिवर्सनरी बोनस वाली के साथ सभी पार्टिसिपेटिंग पॉलिसीज को घोषित बोनस दिया गया है। यह रिवर्सनरी बोनस वाली पॉलिसीज के लिये मृत्यु और परिपक्वता पर गारंटीड फायदे बढ़ाएगा। बोनस के जारी होने से रिलायंस निप्पॉन लाइफ के 5,69,000 से ज्यादा पार्टिसिपेटिंग पॉलिसीधारकों को फायदा होगा। कंपनी पिछले 22 वर्षों से नियमित बोनस की घोषणा कर रही है।
रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस के ईडी और सीईओ आशीष वोहरा ने कहा, ‘हमारा उद्देश्य अपने ग्राहकों को समृद्धि और मानसिक शांति देना है। हमें इस बोनस की घोषणा करके खुशी हो रही है, जिससे 5.6 लाख से ज्यादा ग्राहकों को फायदा होगा। विभिन्न पार्टिसिपेटिंग पॉलिसीज के लिये घोषित बोनस की दर ग्राहकों को बेजोड़ महत्व देने के हमारे निरंतर प्रयासों का प्रमाण है।’