रांची। झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) जिले में पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया है। सभी निरीक्षक स्तर के हैं। वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी को अविलंब योगदान देने का निर्देश दिया गया है।
इनका हुआ तबादला
कांके थाना में प्रतिनियुक्त आभास कुमार को वहां का प्रभारी बनाया गया है।
रांची पुलिस केंद्र में रहे संजीव कुमार को बुंडू का थाना प्रभारी बनाया गया है।
बुंडू थाना प्रभारी रहे राय सौमित्र पंकज भूषण की पोस्टिंग धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन के आगंतुक कोषांग में की गई है।
धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन के आगंतुक कोषांग में रहे पंकज कच्छप को पुलिस केंद्र भेजा गया है।
सोनाहातु के अंचल निरीक्षक रमेश कुमार को पुलिस केंद्र भेजा गया है।
पुलिस केंद्र में रहे सुनील तिवारी को सोनाहातु का अंचल निरीक्षक बनाया गया है।