RANCHI: पीएलएफआई का एरिया कमांडर कुंवर उरांव समेत छह बदमाश गिरफ्तार, कारबाईन, पिस्टल समेत ये चीजें बरामद

झारखंड अपराध
Spread the love

रांची। गुरुवार को राजधानी रांची की तुपुदाना ओपी पुलिस ने पीएलएफआई के एरिया कमांडर समेत छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक कारबाईन, दो अपाची बाइक, दो मोबाइल, एक देसी पिस्टल और दो गोली बरामद की है।

आरोपियों में पीएलएफआई का एरिया कमांडर कुंवर उरांव, महादेव मुंडा, नरेश उरांव, तेतरु उरांव, सुनील खलखो और बिरसा उरांव उर्फ बिरसा तिर्की शामिल है।

सिटी एसपी शुभांशु जैन ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि तीन जून को तुपुदाना के हुडिदाग में दो बाइक, पांच मोबाइल और पांच-छह हजार रुपये लूटी लूटे गए थे। इस संबंध में रवि तिर्की और जुड़ा मुंडा ने मामला दर्ज करवाया था।

एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह, अमित कुमार पासवान, एसएसपी क्यूआरटी टीम शामिल थी।