लोड शेडिंग नहीं, एक घर के कारण पूरे मुहल्‍ले की बिजली रहती है गुल

झारखंड
Spread the love

रांची। जेठ की चिलचिलाती गर्मी से रांची के लोग त्रस्त हैं। कई इलाकों में लगातार बिजली की लो‍ड शेडिंग होती है। हालांकि राजधानी रांची के नामकुम के लोवाडीह मुहल्‍ले के लोगों को एक घर के कारण बिजली नसीब नहीं हो पाती है।

स्‍थानीय लोगों का कहना है कि नामकुम ग्रिड वाले एक घर पर मेहरबान हैं। इसके कारण हर दिन दोपहर में बिजली काट दी जाती है। दरअसर उक्‍त घर की दीवार में प्‍लास्‍टर किया जा रहा है।

बिजली विभाग के इस करनामे से लोवाडीह मुहल्ले के आनंदनगर के वासी परेशान हैं। बताया जाता है कि उक्‍त घर एक रसूख वाले व्‍यक्ति का है। उससे नामकुम ग्रिड के कर्मचारी की मिलीभगत है। वह व्यक्ति सड़क में अतिक्रमण कर घर बना रहा है। नक्‍शा भी नगर निगम से पास नहीं है।

अब हालत ये है कि‍ उस घर की दीवार बिजली के खंभे से सट गया है। अब घर की दीवार का प्‍लास्‍टर करने में परेशानी हो रही है। इसलिए बिजली विभाग बिजली गुल कर देता है। फिर प्लास्टर का काम होता है।

आनंदनगर के लोग कई बार नामकुम ग्रिड में शिकायत कर चुके हैं। हालांकि कोई सुनवाई नहीं होती है। लगातार बिजली की कटौती की जा रही है।

बिजली गुल रहने से पानी का संकट हो गया है। फ्रिज का सामान खराब हो जाता है। छात्र को पढ़ाई में दिक्कत होती है। गर्मी में घर में रहना बेहाल हो गया है। हालांकि कोई सुनने वाला नहीं है।