आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। सांसद सुदर्शन भगत ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और शिक्षा सचिव के रवि कुमार को पत्र लिखा है। जनभावनाओं को अवगत कराते हुए स्कूल के नामकरण को यथावत रखने की बात कही है।
सांसद ने पत्र में कहा है कि लोहरदगा में सन 1931 से ‘नदिया हिंदू हाई स्कूल’ चल रहा है। अभी-अभी देखा गया कि इस विद्यालय के नाम में से ‘हिन्दू’ शब्द हटा दिया गया है। इसे लेकर स्थानीय जनता में रोष है। जनभावना के प्रतिकूल राज्य सरकार द्वारा दिए गए आदेश को अविलंब वापस लिए जाने की आवश्यकता है।
सांसद ने लिखा है कि विद्यालय संचालन करने के लिए दानदाताओं द्वारा हिन्दू शब्द को विद्यालय के नाम में आवश्यक रूप से प्रयोग किये जाने की शर्त पर ही भूमि हस्तांतरित की गयी थी। सभी समुदाय के बच्चे इस विद्यालय में बिना की किसी भेदभाव के अनेकों वर्षों से पढ़ते आ रहे हैं। पुरातन विद्यार्थियों की भावनाएं भी इससे भावनात्मक रूप से जुडी हुई है।
सांसद ने लिखा है कि जनभावना को ध्यान में रखते हुए आपको जल्द हस्तक्षेप करना चाहिए। संबंधित विद्यालय के यथावत ‘नदिया हिन्दू हाई स्कूल’ लोहरदगा करने का आदेश जारी करने चाहिए। आशा है कि जनहित में राज्य सरकार अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का कष्ट करेगी।