Jharkhand IAS transfer : झारखंड में कई आईएएस का तबादला, कुछ को अतिरिक्‍त प्रभार देखें लिस्‍ट

झारखंड
Spread the love

Jharkhand IAS transfer रांची। झारखंड सरकार ने कई आईएएस का तबादला कर दिया है। कुछ को अतिरिक्‍त प्रभार भी सौंपा गया है। इसका आदेश कार्मिक विभाग ने 28 जून को जारी कर दिया।

इनका हुआ तबादला

स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव आलोक त्रिवेदी को स्थानान्तरित करते हुए अगले आदेश तक अभियान निदेशक (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है।

रामगढ़ के अपर समाहर्त्ता के पद पर पदस्थापित नेलसन एयोन बागे को स्थानान्तरित करते हुए अगले आदेश तक परियोजना निदेशक (झारखंड ट्राईबल डेवलपमेंट सोसाइटी) के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है। बागे अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ प्रबंध निदेशक (अनुसूचित जनजाति सहकारिता विकास निगम) के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

झारखंड एड्स कंट्रोल सोसायटी के परियोजना निदेशक के पद पर पदस्थापित भुवनेश प्रताप सिंह (अतिरिक्त प्रभार- कार्यकारी निदेशक, झारखंड राज्य आरोग्य सोसाइटी और अभियान निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) को स्थानान्तरित करते हुए अगले आदेश तक समाज कल्याण निदेशक के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है। सिंह अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ निदेशक (सामाजिक सुरक्षा), राज्य निःशक्तता आयुक्त और मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी (तेजस्विनी परियोजना) के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

निदेशक (नगरीय प्रशासन, नगर विकास एवं आवास विभाग) के पद पर पदस्थापित आदित्य कुमार आनन्द को स्थानान्तरित करते हुए अगले आदेश तक निबंधन महानिरीक्षक के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है। आनन्द अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ निदेशक (नगरीय प्रशासन, नगर विकास एवं आवास विभाग) के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।