सीएमपीडीआई में सीएमडी ने कर्मियों को दिलाई स्‍वच्‍छता शपथ

झारखंड
Spread the love

रांची। सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने संस्थान के कर्मियों को स्वच्छता शपथ दिलाकर कंपनी में ‘स्वच्छता ही सेवा-2024’ अभियान की शुरुआत की। इस वर्ष एसएचएस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2024 तक ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ थीम के साथ अभियान मनाया जाएगा।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) अजय कुमार, निदेशक (तकनकी/ईएस) सतीश झा, निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) अच्युत घटक, मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमीत कुमार सिन्हा, मुख्यालय-रांची और क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची के वरीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण ने स्वच्छता शपथ ली। मौके पर कर्मियों ने उत्साहपूर्वक एसएचएस सेल्फी प्वाइंट पर तस्वीरें खिचवाईं।

स्वच्छता भारत दिवस (2 अक्टूबर-महात्मा गांधीजी जयंती) की प्रस्तावना के रूप में स्वैच्छिकवाद को मजबूत करने और स्वच्छ भारत के लिए व्यापक नागरिकों की कार्रवाई को संगठित करने के लिए वर्ष 2017 से ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान अवधि के दरम्यान सीएमपीडीआई स्वच्छता अभियान, पौधरोपण अभियान और वाकथान जैसे जागरुकता अभियान, स्वच्छता कार्यकर्ताओं के लिए कार्यशाला, नारा, निबंध लेखन और पोस्टर बनाने की प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा। स्वास्थ्य, स्वच्छता कार्यकार्य और स्वच्छता मित्रों के लिए पोषण शिविर और 6 राज्यों में फेले अपने कार्यक्षेत्र में बैनर, सेल्फी प्वाइंट डिजिटल डीस्प्ले आदि के माध्यम से व्यापक जागरूकता पैदा करना है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj