वर्ल्‍ड कप मैचों के टिकट कब-कहां और कितने में मिलेंगे, जानें

नई दिल्ली खेल देश
Spread the love

नई दिल्ली। जी हां! भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत में खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है। क्रिकेट के इस महाकुंभ का आगाज 5 अक्टूबर से होगा और फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा।

टीम इंडिया अपना पहला मैच 8 अक्‍टूबर को चेन्‍नई में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरेगी। जबकि चिरप्रतिद्वंद्वि भारत और पाकिस्तान के बीच टक्‍कर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 15 अक्टूबर को होगी। विश्‍व कप के शेड्यूल के मुताबिक भारत में 10 वेन्‍यू पर कुल 48 मैच खेले जाएंगे।

शेड्यूल जारी होने के बाद क्रिकेट फैंस ने लाइव मैच देखने के लिए टिकटों के लिए सर्च करना शुरू कर दिया है। आइए आपको बताते हैं कि आप विश्‍व कप का टिकट कैसे हासिल कर सकते हैं?


आपको बता दें कि आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड के शेड्यूल के अनुसार, मैच अहमदाबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, दिल्ली, लखनऊ, हैदराबाद, कोलकाता, पुणे, धर्मशाला और मुंबई में आयोजित किए जाएंगे।

वहीं, भारत के मैच हैदराबाद को छोड़कर सभी 9 वेन्‍यू पर खेले जाएंगे। जबकि अभ्यास मैच 29 सितंबर से लेकर 3 अक्टूबर तक हैदराबाद और गुवाहाटी के साथ तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे।

यहां बता दें कि वर्ल्ड कप के मैचों के टिकटों की बिक्री अभी शुरू नहीं की गई है। क्रिकेट फैंस को जल्द ही मेगा इवेंट के टिकटों को लेकर आईसीसी से अपडेट जारी किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि आईसीसी संभवतः अपनी ऑफिशियल वेबसाइट cricketworldcup.com पर टिकटों की ऑनलाइन बिक्री करेगी। टिकटों की कीमत की बात करें, तो टिकट के रेट आयोजन स्थल और मैच के आधार पर 100 से 50,000 रुपये तक बेचे जाने की उम्मीद है।

आईसीसी की ओर से टिकटों की बिक्री के लिए अभी किसी विशेष दिन का एलान नहीं किया गया है। अभी सिर्फ शेड्यूल की घोषणा की गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही टिकट उपलब्ध होंगे। बताया जा रहा है कि आईसीसी के ऑफिशियल टिकटिंग भागीदार भी अपने प्लेटफॉर्म पर टिकटों की बिक्री कर सकते हैं।