रांची। ईस्ट जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप के डबल प्रतिस्पर्धा में झारखंड के पारा खिलाड़ियों ने बाजी मारी। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। इसमें झारखंड से 8 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में झारखंड के दो खिलाड़ियों ने बाजी मारी। एकल प्रतिस्पर्धा में रामगढ़ के बिट्टू कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन के डबल प्रतिस्पर्धा में बजरंगी प्रियरंजन और बिट्टू कुमार की जोड़ी ने प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया।
धनबाद के बजरंगी प्रियरंजन ने अपने पार्टनर बिट्टू कुमार रामगढ़ के साथ मिलकर कांटे की टक्कर में 21-23, 21-18, 21-12, से निकटतम प्रतिद्वंदी अरुणाचल प्रदेश के बीड़ी ठक्कर और बिहार के राकेश कुमार को हराया। झारखंड का परचम लहराया। विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
विजेताओं को पैरालंपिक कमेटी ऑफ झारखंड के अध्यक्ष शशि रंजन सिंह, उपाध्यक्ष विजय कुमार दत्ता एवं पैरा बैडमिंटन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष प्रभाकर राव ने बधाई दी है।