Jharkhand Weather : रांची। पूरे झारखंड में कल से बारिश होगी। राजधानी रांची सहित कई जिलों में कल भारी बारिश होगी। इसके साथ ही आंधी चलने और वज्रपात की भी आशंका है। इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। यह जानकारी रांची मौसम केंद्र ने 21 जून को दी।
तापमान में गिरावट होगी
अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है।
22 और 23 जून को ये स्थिति
राज्य में लगभग सभी स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी।
24 से 27 जून तक ये स्थिति
राज्य के कई स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।
चार दिन आंधी-वज्रपात
22 से 25 जून तक राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ वज्रपात होने की आशंका है।
यहां भारी बारिश संभव
22 जून को राज्य के दक्षिण और निकटवती मध्य भाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। इसका असर लोहरदगा, रांची, गुमला, खूंटी, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां जिले में पड़ सकता है।
गर्जन-वज्रपात से ऐसे करें बचाव
- गर्जन वज्रपात और आंधी के दौरान यथासंभव घर पर रहें। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों या कॉर्डेड फोन का उपयोग करने से बचें, क्योंकि बिजली तारों के माध्यम से यात्रा कर सकती है। चोट या क्षति का कारण बन सकती है।
- हवा के झोंके से पेड़ की डाली गिरने और बिजली के तार को क्षति की पहुंचने की आशंका रहती हैं।
- यदि इस दौरान बाहर हैं तो ऊंची जमीन या अलग-थलग पेड़ों से बचें। सुरक्षित स्थान में आश्रय लें।
- आंधी के दौरान दृश्यता कम हो सकती है।
- आंधी के बाद गिरे पेड़ की शाखाओं से सावधान रहें। बिजली की लाइनों से दूर रहें, क्योंकि वे अभी भी लाइव हो सकते हैं।