Jharkhand : दो IAS सहित 43 उप समाहर्ता की पोस्टिंग, देखें लिस्‍ट

झारखंड
Spread the love

रांची (Jharkhand)। झारखंड सरकार ने 2 आईएएस (IAS) सहित 43 उप समाहर्ता की पोस्टिंग कर दी है। इसका आदेश कार्मिक विभाग ने जारी कर दिया है।

इन आईएएस की पोस्टिंग

राजस्‍व, निबधन एवं भूमि सुधार विभाग में विशेष सचिव रहीं श्रीमती सुमन कैथरीन किस्‍पोट्टा को अगले आदेश तक उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल का प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्‍त बनाया गया है। वह 2010 बैच की आईएएस है।

मंत्रि‍मंडल सचिवालय और निगरानी विभाग में विशेष सचिव रहे लालचंद डाडेल को संथाल परगना प्रमंडल का प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्‍त बनाया गया है। वह 2010 बैच के आईएएस हैं।

उप समाहर्ता की पोस्टिंग

प्रथम सीमित उप समाहर्ता प्रतियोगिता परीक्षा द्वारा चयनित 43 परीक्ष्‍यमान उप समाहर्ताओं को जिला प्रशिक्षण प्राप्‍त करने के लिए पदस्‍थापित किया गया है।