जगन्नाथपुर रथ मेला : मांस, मछली और शराब की बिक्री रहेगी बंद

धर्म/अध्यात्म झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा में जगन्‍नाथपुर रथ मेला 20 जून से शुरू हो रहा है। इस दौरान मेला प‍रिसर के आसपास मांस, मछली और शराब की बिक्री बंद रहेगी। डीसी राहुल कुमार सिन्‍हा ने मेले के आयोजन में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मंगलवार को बैठक की। इसमें कई अधिकारियों को कई निर्देश दिए।

बैठक में उपायुक्त ने सभी समिति के सदस्यों से मेले के आयोजन के संबंध में जानकारी ली गई। समिति के सदस्यों द्वारा अपनी जरूरतों के संबंध में अवगत कराया गया। मेले के सफल आयोजन के लिए उपायुक्त द्वारा विभागीय अधिकारियों से विधि-व्यवस्था को लेकर समीक्षा की गई। उपस्थित सभी विभागीय पदाधिकारियों को उनके कार्यक्षेत्र अनुसार कार्य करने का निर्देश दिए गये।

डीसी ने पुलिस कंट्रोल रूम की व्यवस्था निलाद्री भवन एवं राजकीय मध्य विद्यालय में करने का निर्देश दिया। मेले के आयोजन के दौरान असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने सहित अन्य विभिन्न विषयों पर भी चर्चा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।

डीसी ने ये निर्देश दिए

1. मेले में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पांच मुखी मुहाने पर वाच टावर लगाए एवं माइक लाइट की व्यवस्था करें।

2. मेले में पेयजल की व्यवस्था के लिए डीप बोरिंग करें। बिजली/ जेनरेटर की व्यवस्था करें।

3. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रथ यात्रा के मार्ग पर मिट्टी/ मोरम या स्टोन डस्ट डालें।

4. मेला परिसर में साफ सफाई एवं शौचालय की व्यवस्था को लेकर बायो टॉयलेट की सुविधा उपलब्ध कराएं।

5. मेला परिसर के आसपास मांस, मछली एवं शराब के विक्रय पर प्रतिबंध लगाएं।

6. जगरन्नाथ मंदिर एवं मौसीबाड़ी तक सुरक्षा बलों की तैनाती करें। आयोजन स्थल पर सीसीटीवी कैमेरा लगाएं।

7. विभिन्न समिति के सदस्यों एवं स्वयंसेवकों को पहचान पत्र निर्गत करने की जिम्मेदारी धुर्वा थाना प्रभारी को दी गई।

8. मेले के आयोजन के दौरान मेला परिसर के पास भारी वाहनों के आवागमन वर्जित रखें। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने के लिए रूट डाइवर्ट रखें।

9. चिकित्सा सुविधा के लिए मेला परिसर में एंबुलेंस उपलब्ध कराएं। अग्निशमन वाहन उपलब्ध कराएं।