हनुमान मंदिर प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पतिला गांव स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने योग शिविर का आयोजन किया। इसमें शामिल लोगों ने प्राणायाम, अनुलोम, विलोम, कपाल भांति, अर्धमत्स्येन्द्रासन, बद्ध पद्मासन, भद्रासन, भुजंगासन, चक्रासन, धनुरासन, गोमुखासन, हलासन आदि किया।

योग शिविर भाजपा मंडल महामंत्री शशिरंजन दुबे के नेतृत्व में किया गया था। सेवानिवृत शिक्षक वैधनाथ ने योग कराया। इसी क्रम में शशिरंजन दुबे ने कहा कि योग केवल एक शारीरिक अभ्यास ही नहीं, बल्कि यह भावनात्मक एकीकरण व आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग है। इससे हमें सभी कल्पनाओं से परे स्थित आयाम की एक झलक मिलती है। यह हर व्यक्ति को शांति व आनंद प्रदान करता है।

मौके पर अंजय कुमार, बसन्त कुमार, राजेश्वर साह, मनोज तातो, विक्की कुमार, अमलेश चन्द्रवंशी, टुन्नू कुमार, ददन कुमार, रामपुकार राम, जयप्रकाश कुमार, प्रेम कुमार, अजय कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।