अनिल बेदाग
मुंबई। एडवेंचर की दुनिया का अपना एक अलग ही रहस्य और रोमांच है। यहां लोग अपनी सारी दुनिया की गमों को भूलकर सिर्फ जिन्दगी को एन्जॉय करने के लिए ही आते हैं। ऐसे में यदि एडवेंचर गेम्स के लिए कोई फेस्टिवल का ही आयोजन होने लगे तो फिर इससे बड़ी रोमांचकारी बात और क्या हो सकती है?
सारी दुनिया आजकल वर्कलोड और गहरे तनाव से गुजर रही है। ऐसे में यह आयोजन उन वरकोहलिक्स को दिमागी रिलैक्स लेकर आया है। यह पहला आयोजन है इसलिए इसको लेकर और भी ज्यादा रहस्य और रोमांच बना हुआ है। यह एडवेंचर फेस्टिवल कोलाड में 8 और 9 जुलाई को आयोजित होगा।
इस कोलाड एडवेंचर फेस्टिवल में कैंपिंग, रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, और दिल को छू लेने वाली गतिविधियों की एक पूरी श्रृंखला मिलेगी। बस आपको इस एक्शन से भरपूर रोमांचकारी अनुभव के लिए तैयार होना है, जो नए उत्साह के साथ रोमांच से भरपूर कर देगा। इस एडवेंचर फेस्टिवल में शाम की ढलान के साथ म्यूजिकल कन्सर्ट का आयोजन होगा, जो कि लोगों को थिरकने के लिए मजबूर कर देगा।
कोलाड एडवेंचर फेस्टिवल के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकटों की बिक्री भी शुरू हो गई है। ऑनलाइन टिकट पेटीएम इनसाइडर पर उपलब्ध है।