बिजली बिल ब्याज माफी योजना का 30 जून तक उठा सकते हैं लाभ, होंगे ये फायदे

झारखंड
Spread the love

  • रांची डीसी ने वन टाइम सेटलमेंट रथ किया रवाना

रांची। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की बिजली बिल ब्याज माफी योजना-2023 अंतर्गत ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) रथ को रवाना किया गया। रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, जेबीवीएनएल के जीएम पीके श्रीवास्तव एवं एसई डीके सिंह ने संयुक्त रूप से 3 जून को रांची समाहरणालय ब्लॉक ए परिसर से हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया। इस दौरान कार्यपालक अभियंता हिंमाशु कुमार, राजेश मंडल, सीएम शर्मा एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि ओटीएस रथ के माध्यम से जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में योजना प्रचार-प्रसार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बिजली बिल ब्याज माफी योजना अंतर्गत 31 दिसंबर 2022 तक के बिल में ब्याज माफी का लाभ मिलेगा। बिजली बिल ब्याज माफी आसान किश्तों में होगी।

घरेलु (शहरी एवं ग्रामीण) श्रेणी में 05 किलोवाट तक तथा कृषि एवं सिंचाई (आईएएस-1) निजी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिल सकेगा। साथ ही बकायेदार विच्छेदित, लीगल नोटिस एवं सर्टिफिकेट केस घरेलु उपभोक्ता (शहरी एवं ग्रामीण) को भी इस योजना का लाभ मिल सकेगा।

जेबीवीएनएल के जीएम पीके श्रीवास्तव द्वारा भी वन टाइम सेटलमेंट स्कीम ब्याज माफी योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गयी।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

◆ एक से लेकर पांच आसान किश्त

◆ डीपीएस राशि पर छूट एवं ऑन स्पॉट सर्टिफिकेट

◆ ऑनलाइन भुगतान सुविधा भी उपलब्ध

◆ ग्रामीण/शहरी घरेलु एवं कृषि उपभोक्ता को मिलेगा लाभ

◆ ओटीसी कार्ड किश्तों के लिए

◆ ऑन स्पॉट बिलिंग और लोड डिक्लेरेशन सुविधा