- कांटाटोली, बहुबाजार और शांतिनगर के निकट ओवरहेड तार, खंभे हैं अवरोधक
रांची। कांटाटोली फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के एलायमेंट कार्यक्षेत्र में पड़ने वाले विद्युत यूटिलिटी, ट्रांसफारमर, खंभे और ओवरहेड तार इस माह के अंत तक हटेंगे। झारखंड विद्युत वितरण निगम के अफसरों ने इसे हटाने का आश्वासन दिया है। शुक्रवार को जुडको परियोजना निदेशक (प्रशासन) अरविंद कुमार मिश्र की अध्यक्षता में विद्युत निगम के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह आश्वासन दिया गया। बैठक परियोजना निदेशक के कक्ष में हुई।
फ्लाईओवर का निर्माण ससमय पूरा कराने के मद्देनजर कार्य में अवरोधक बिजली यूटिलिटी और अन्य विद्युत उपस्करों की शिफ्टिंग के कार्य में वांछित गति में तेजी लाने के लिए परियोजना निदेशक (प्रशासन) ने बैठक की। इसमें निदेशक द्वारा चिंता व्यक्त की गयी कि शिफ्टिंग का कार्य संतोषजनक ढंग से नहीं हो रहा है। उन्होंने इस बात की ओर इंगित किया कि शफ्टिंग कार्य नहीं होने से संवेदक कंपनी के कार्य की प्रगति कुछ चिह्नित स्थानों पर अवरूद्ध हो जा रही है।
बैठक में विद्युत निगम के महाप्रबंधक सह मुख्य अमियंता पीके श्रीवास्तव ने विद्युत निगम द्वारा कराये जा रहे कार्यों की जानकारी दी गयी। कहा गया कि सभी विद्युत अवरोधों को उच्च प्राथमिकता के आधार पर कराया जायेगा। इसके लिए संबंधित विद्युत कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया है।
जुडको की ओर से फ्लाईओवर का कार्य कराने वाली टीम द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों को सभी अवरोधों वाले चिह्नित स्थानों की बिंदुवार जानकारी दी गयी। साथ ही फ्लाईओवर निर्माण की कार्य विशिष्टिता और बिजली विभाग से वांछित सहयोग की जानकारी दी गयी।
इस संबंध में महाप्रबंधक ने कहा कि बहुबाजार चौक और शांतिनगर के निकट स्थित पुराने बिजली की यूटिलिटी को हटाने का कार्य इस माह के अंत तक पूरा हो जाएगा। इसके अलावा जिन अवरोधों से वर्तमान में कार्य बाधित नहीं हो रहा है, उन्हें भी प्राथमिकता के आधार पर 10 जुलाई तक हटा लिया जायेगा।
बैठक में विद्युत कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार, जुडको के महाप्रबंधक (परिवहन) विनय कुमार, परियोजना प्रबंधक शितांशु वैभव, उप परियोजना प्रबंधक प्रत्युष आनंद, सहायक परियोजना प्रबंधक विनय कुमार शील, राहुल रंजन मिश्र एवं संवेदक को-आर्डिनेटर प्रशांत कुमार उपस्थित थे।