
नई दिल्ली। मंगलवार को भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का असर दिल्ली-NCR, जम्मू कश्मीर, चंडीगढ़ समेत कई शहरों में रहा। आज दोपहर एक बजकर 33 मिनट पर करीब एक मिनट तक अलग-अलग बार में भूकंप के झटके मसहूस किये गए।
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई है। भूकंप का केंद्र अक्षांश 33.15 और 75.82 देशांतर पर स्थित रहा। कई लोगों ने भूकंप के झटकों को महसूस किया। भूकंप के झटका लगते ही लोगों में हड़कंप मच गया और घरों से बाहर निकल आए।
जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ में 10 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। अफरा-तफरी में लोग घर से बाहर निकल आए। वहीं, जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ से 30 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में भूकंप का एपिक सेंटर बताया जा रहा है। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.4 नापी गई है।
बताया जा रहा है कि भारत के अलावा पाकिस्तान और चीन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। शुरूआती जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में हो सकता है। हालांकि, अधिकारिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, भूकंप के झटकों को लेकर अभी तक कोई जन-धन के नुकसान की खबर नहीं आई है।