रांची। अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर सीसीएल जवाहर नगर में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रांची विश्वविद्यालय की योग प्रशिक्षक डॉ परिणिता सिंह ने कर्मियों को योगाभ्यास कराया।
शिविर में सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक तकनीकी (संचालन) राम बाबू प्रसाद एवं उनकी धर्मपत्नी नीला प्रसाद, निदेशक तकीनीकी (योजना/परियोजना) बी साईराम, विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष सहित सीसीएल कर्मियों ने अपने परिवार के साथ भाग लिया।
सीएमडी पीएम प्रसाद इस वर्ष की थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग’ की चर्चा करते हुए कहा कि नियमित योग करने से व्यक्ति की प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है। वह बौद्धिक, मानसिक एवं आध्यत्मिक रूप से भी समृद्ध होता है।
योग प्रशिक्षिका ने उपस्थित सभी को योग की विभिन्न प्रणायामों का योगाभ्यास कराया। साथ ही, इससे होने वाले लाभ से भी अवगत कराया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सीसीएल मुख्यालय के ‘प्रकाश सभागार’ में ‘योग’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रांची विश्वविद्यालय के योग के प्रोफेसर डॉ मनोज सोनी ने योग विषय पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य जीवन के लिए योग को दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना आवश्यक है।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (एचआरडी) पार्थों भट्टाचार्यजी, डॉ रंजीत, डॉ राजकुमार सहित विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में कर्मी उपस्थित थे।