
कोलकाता। कोल इंडिया के डीटी बी वीरा रेड्डी को सीसीएल के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसका आदेश कोयला मंत्रालय के निदेशक महेंद्र प्रताप ने 30 जून को जारी किया। इसकी जानकारी कोल इंडिया के चेयरमैन को भी दी है।
जारी आदेश में निदेशक ने लिखा है कि केंद्रीय कोयला मंत्री ने सीसीएल के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार कोल इंडिया के डीटी बी वीरा रेड्डी को लेने की मंजूरी दे दी है। 1 जुलाई से वह तीन महीने या नियमित नियुक्ति होने या अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे।
जानकारी हो कि सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद की नियुक्ति कोल इंडिया चेयरमैन में हो गई है। वह 1 जुलाई को चेयरमैन का पद संभालेंगे। इससे सीसीएल सीएमडी का पद खाली हो रहा था। इसके मद्देनजर इस पर का प्रभार सौंपा गया है।
जानकारी हो कि रेड्डी ने 1 फरवरी 2022 से निदेशक (तकनीकी), सीआईएल का पदभार ग्रहण किया है। इससे पहले वे 1.1.2020 से 31.1.2022 तक ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के प्रचालन में निदेशक (तकनीकी) के रूप में कार्यरत थें। उन्होंने वर्ष 1986 में उस्मानिया विश्वविद्यालय के कोठागुडेम स्कूल ऑफ माइन्स से खनन में प्रौद्योगिकी स्नातक (बी.टेक) किया है।