जम्मू। बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को विपक्षी दलों बैठक शुरू हो गई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी दलों के नेताओं का स्वागत किया। इस बैठक में शमिल सभी दलों के नेताओं को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू से पैगाम भेजा है।
कहा- आज पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है। सारे विपक्ष के नेता एक मंच पर आ रहे हैं और संदेश देना चाहते हैं कि हम भाजपा और मोदी जी को चुनौती देंगे। मैं विपक्ष के नेताओं को कहना चाहता हूं कि कितने भी हाथ मिला लो आप, एक साथ नहीं आ सकते हैं और आ भी गए, तो 2024 में मोदी जी का 300 से ज्यादा सीटों के साथ आना तय है।
गृहमंत्री अमित शाह आज दो दिनी जम्मू.कश्मीर दौरे पर पहुंचे हैं। यहां वह राज्य को विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। साथ ही राजभवन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक करेंगे। जम्मू पहुंचने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद अमित शाह ने पटना में हो रही विपक्षी दलों की बैठक में शामिल नेताओं पर तंज कसा।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, जब धारा 370 लागू हुई थी, तब श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इसका विरोध किया था और कहा कि इस देश में 2 विधान 2 निशान और 2 प्रधान नहीं चलेंगे। इसके लिए वे सत्याग्रह करते-करते जम्मू.कश्मीर तक पहुंचे। यहां उन्हें धोखे से गिरफ्तार कर लिया गया। हम सब जानते हैं उनकी हत्या कर दी गई थी। आज उनकी आत्मा बहुत सुकून से होगी, क्योंकि 5 अगस्त 2019 को मोदी जी ने धारा 370 निरस्त कर दिया।
बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबले के लिए संयुक्त रणनीति बनाने के लिए विपक्षी नेताओं की बैठक पटना में शुरू हो गई है। बैठक में 15 से ज्यादा विपक्षी दल शामिल हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैठक के उद्देश्य पर प्रकाश डालेंगे, जबकि अंतिम संबोधन कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का होगा।
नीतीश कुमार द्वारा बुलाई गई इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई नेता गुरुवार को ही पटना पहुंच गए थे।