नीलामी में 7 कोयला खदानों के लिए 24 कंपनियों ने लगाई बोली

बिज़नेस देश नई दिल्ली
Spread the love

  • कोयला मंत्रालय ने वाणिज्यिक कोयला खनन नीलामी के लिए निविदाएं खोलीं

नई दिल्‍ली। कोयले की बिक्री के लिए 103 कोयला/लिग्नाइट खदानों की नीलामी प्रक्रिया कोयला मंत्रालय ने 29 मार्च, 2023 को शुरू की थी। सभी कोयला खदानों के लिए तकनीकी बोलियां जमा करने की अंतिम तिथि 27 जून, 2023 थी। नीलामी प्रक्रिया के हिस्से के रूप में ऑनलाइन और ऑफलाइन बोली दस्तावेजों वाली तकनीकी बोलियां 28 जून, 2023 को खोली गईं।

ऑनलाइन बोलियों को डिक्रिप्ट किया गया। बोलीदाताओं की उपस्थिति में इलेक्ट्रॉनिक रूप से खोला गया। इसके बाद ऑफ़लाइन बोली दस्तावेजों वाले सीलबंद लिफाफे भी बोलीदाताओं की उपस्थिति में खोले गए। बोलीदाताओं के लिए पूरी प्रक्रिया स्क्रीन पर प्रदर्शित की गई।

वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के दो चरणों (सातवें चरण और छठे चरण का दूसरा प्रयास) के तहत 35 बोलियां (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों) प्राप्त हुईं। नीलामी की सातवीं किस्त के तहत 17 कोयला खदानों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से 34 बोलियां प्राप्त हुईं। दो बोलियां केवल ऑनलाइन प्राप्त हुईं, ऑफ़लाइन नहीं।

सात कोयला खदानों के लिए दो या दो से अधिक बोलियाँ प्राप्त हुई हैं यानी 7 कोयला खदानों के विरुद्ध 24 बोलियां (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों) और 10 कोयला खदानों के लिए एकल बोलियां (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों) मिली। इन 17 कोयला खदानों में से नौ की आंशिक रूप से खोज (एक्स्प्लोर) की गई है जबकि शेष खदानों की पूरी तरह से खोज की गई है।

पूरी तरह से खोजी गई कोयला खदानों की संचयी पीक रेटेड क्षमता (पीआरसी) 47.80 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) है। 16 कोयला खदानें गैर-कोकिंग कोयला खदानें हैं। एक खदान कोकिंग कोयला खदान है।

छठे चरण के दूसरे प्रयास के तहत कुल 5 कोयला खदानों को नीलामी के लिए रखा गया था। एक कोयला खदान के विरुद्ध एक बोली प्राप्त हुई है, जो पूरी तरह से खोजी गई गैर-कोकिंग कोयला खदान है। कोयला खदान की पीआरसी 4 एमटीपीए है।