नई दिल्ली। देश में आधार कार्ड हर नागरिक की पहचान के लिए एक अहम दस्तावेज है। हर प्रकार की सरकारी और अन्य सेवाओं में इस्तेमाल में आने वाले आधार कार्ड में जरूरी बदलाव को लेकर UIDAI यानी यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया एक खास सुविधा दे रहा है।
दरअसल UIDAI ने नागरिकों को अपने आधार कार्ड को मुफ्त में ऑनलाइन अपडेट करने की अनुमति दी है। आमतौर पर आधार डिटेल्स अपडेट करने के लिए 50 रुपए का चार्ज देना होता है।
हालांकि, यह सुविधा सिर्फ 14 जून तक मिलेगी।
UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए मुफ्त में आधार डिटेल्स अपडेट की जा रही है। आइये जानते हैं इससे जुड़ा पूरा प्रोसेस, आखिर आप कैसे निःशुल्क अपने आधार कार्ड में जरूरी बदलाव करा सकते हैं।
आईडीएआई ने डिजिटल इंडिया परियोजना के तहत मार्च में निर्णय लिया और Myaadhar पोर्टल पर आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट करने की सुविधा दे रहा है। यह निःशुल्क सेवा 15 मार्च से जारी है और 14 जून तक उपलब्ध रहेगी।
हालंकि, UIDAI ने स्पष्ट किया है कि आधार डिटेल्स अपडेट करने की यह निःशुल्क सुविधा myAadhaar पोर्टल पर ही उपलब्ध होगी। अगर आप किसी आधार सेंटर पर जाकर कोई जानकारी अपडेट कराते हैं, तो इसके लिए 50 रुपए चार्ज देना होगा।
यूआईडीएआई खासकर उन आधार पर पहचान पत्र, आवासीय पता जैसे डॉक्युमेंट्स अपडेट कर रहा है, जिन्हें जारी करीब 10 साल या इससे पहले जारी किया गया था। इसका मकसद है कि आधार कार्ड होल्डर्स को बेहतर सुविधाओं का लाभ मिल सके।
बता दें कि UIDAI की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया कि इस सुविधा के तहत सिर्फ पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ ही फ्री में अपडेट होंगे।
Myaadhar पोर्टल पर आधार कार्ड ऐसे करें अपेडट
- UIDAI की वेबसाइट पर “अपडेट आधार” विकल्प पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और आधार नंबर दोनों दर्ज करें।
- इसके बाद ओटीपी वेरिफाई करें और डॉक्यूमेंट अपडेट का विकल्प चुनकर उसे वेरिफाई करें।
- ड्रॉप लिस्ट में अपने आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ को स्केन कर अपलोड करें।
- इसके बाद 14 अंकों का अपडेट अनुरोध नंबर (UNR) जेनरेट होगा।
- इसके बाद 15 कार्य दिवसों के भीतर नई जानकारी अपडेट हो जाएगी।