रांची। झारखंड की राजधानी रांची के रिंग रोड सिमालिया में धोनी के फार्म हाउस के निकट ट्यूलिप अस्पताल सोमवार को खुला। इसका उद्घाटन रांची विधायक सीपी सिंह, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, सिटी ट्रस्ट हॉस्पिटल के संस्थापक निदेशक डॉ एमएन सिंह, छात्र क्लब चिकित्सक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्यूलिप अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ जितेंद्र सिन्हा ने की। उन्होंने कहा कि गांव के लोग शहर पर निर्भर है। मेरी सोच गांव के लोगों की सेवा एवं जागरूक करना है। इस अस्पताल में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ विद्यार्थियों को चिकित्सा के क्षेत्र मे प्रशिक्षण देकर रोजगार की व्यवस्था करना भी है।
इस मौके पर डॉ मुकेश कुमार, डॉ एके लाल, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ मृणालिनी सिंह, डॉ डी मिश्रा, डॉ एसके निराला, डॉ रोहित कुमार, डॉ पम्मी सिन्हा, डॉ मयंक कुमार, डॉ शशांक कुमार, राजकिशोर राणा, अरूण उरांव आदि मौजूद थे।
समारोह को सफल बनाने में बलराम शर्मा, अंजना सिंह, बबीता राय, पप्पू कुमार सिंह, शक्तिमान सिंह, आरएन प्रसाद, डॉ.झब्बूलाल महतो, सुधांशु तिवारी, श्याम कुमार, सागर कुमार, शैलेंद्र कुमार सिंह, मजहर अली, श्रवण सिंह सहित नर्सों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।