नई दिल्ली। दुनिया भर में तबाही मचाने वाले कोराना वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शुक्रवार को बड़ा एलान किया है। WHO की ओर से जारी बयान में कहा कि गया है कि कोरोना अब वैश्विक महामारी नहीं है। कोविड-19 वैश्विक हेल्थ इमरजेंसी खत्म हो गई।
हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि वैश्विक स्वास्थ्य खतरे के रूप में कोविड-19 खत्म हो गया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए WHO चीफ डॉ. टेड्रोस ने कहा कि कोविड-19 अब ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी नहीं रहा। इसका मतलब यह नहीं है कि इसका वैश्विक खतरा खत्म हो गया है।
जैसा कि हम जानते हैं कि दुनिया भर में हजारों लोग ICU में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। करोड़ों लोग पोस्ट कोविड इफैक्ट झेल रहे हैं। WHO ने जनवरी 2020 में कोरोना को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया था।
टेड्रोस ने बताया- इमरजेंसी कमेटी की 15वीं बैठक में मुझसे सिफारिश की गई कि मैं इंटरनेशनल कंसर्न को देखते हुए कोविड-19 के ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी खत्म करने की घोषणा करुं।