रांची। सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ साइकेट्री (CIP) ने रांची सदर अस्पताल के ब्लड सेंटर के सहयोग से 12 मई को संस्थान परिसर में रक्तदान अभियान चलाया। यह अभियान अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया था। इसका लक्ष्य जरूरतमंद रोगियों की तत्काल खून की जरूरत को पूरा करना था।
अभियान का उद्घाटन सीआईपी निदेशक डॉ बासुदेव दास ने डॉ सुनील कुमार सूर्यवंशी (एसोसिएट प्रोफेसर), डॉ चंद्रशेखर महतो (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी) और सुनील राम (वार्ड अटेंडेंट) की उपस्थिति में किया। इस आयोजन में सभी आयु समूह, पदनाम और विभागों के स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सदर अस्पताल की टीम द्वारा स्वयंसेवकों का ऑनलाइन पंजीकरण, स्क्रीनिंग और रक्त संग्रह किया गया। रक्तदान के बाद रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गये।
अभियान का उद्देश्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा रक्तदान के महत्व के बारे में जागरुकता पैदा करना और किसी आपात स्थिति में रक्त की आवश्यकता वाले व्यक्ति की मदद करना था। रक्तदान शिविर को बड़ी सफलता बताया गया। टीम द्वारा रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया गया।