गृह प्रखंड में किया जाय वस्तानिया/फौकानिया का परीक्षा केंद्र : उर्दू शिक्षक संघ

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ ने वस्तानिया/फौकानिया परीक्षा 2023 का परीक्षा केंद्र गृह प्रखंड में करने की मांग की है। उक्त संदर्भ में संघ के प्रदेश महासचिव अमीन अहमद एवं मदरसा दारूल उलूम के प्राचार्य ज्याउल होदा इस्लाही ने झारखंड अधिविध परिषद के अध्यक्ष डॉ अनि‍ल कुमार महतो एवं सचिव महीप कुमार सिंह के समक्ष बात रखी। मदरसा बोर्ड परीक्षा का केंद्र गृह प्रखंड में करने की मांग की है।

संघ ने कहा कि पूरे राज्य से हजारों की संख्या में प्रत्येक वर्ष छात्र/छात्राएं उक्त परीक्षा में शामिल होते हैं। इसमें लगभग 75% छात्राएं परीक्षा में शामिल होती हैं। जून माह में आयोजित परीक्षा में भीषण गर्मी की आशंका को देखते हुए गृह प्रखंड के नजदीक के विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया जाना बेहतर होगा।

अमीन अहमद एवं ज्याउल होदा इस्लाही ने रांची जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर रातू प्रखंड अंतर्गत ग्राम जाड़ी, बानापीढ़ी में स्थित दारूल उलूम, इस्लाम नगर का परीक्षा केंद्र गृह प्रखंड में करने के लिए छात्र/ छात्राओं द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में निर्णय लेने का आग्रह किया गया। उन्हें जानकारी दी कि उक्त मदरसा मे कुड़ु, चान्हों, मांडर, बूढ़मु एवं रातू के सुदूर बस्तियों से छात्र/ छात्राओं को कांके आने जाने में शारीरिक, आर्थिक एवं मानसिक कठिनाईओं का सामना करना पड़ेगा l

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने छात्र हित में गृह प्रखंड में परीक्षा केंद्र किये जाने का आश्वासन दिया है।