5 स्टार होटल की महिला सफाईकर्मी निकली करोड़पति, छिपकर से करती थी ये गंदा काम

दुनिया
Spread the love

ब्रिटेन। हैरान कर देने वाली खबर ब्रिटेन से आयी है। यहां एक फाइव स्टार होटल में काम करने वाली महिला करोड़पति निकली। लोगों को उसपर तब शक हुआ, जब उसकी संपत्ति करोड़ों रुपये की हो गई। महिला को शानो शौकत भरी जिंदगी देख होटल स्टाफ को शक हुआ। इसी बीच होटल से एक ऐसा खुलासा हुआ, जिसने महिला की असलियत सबके सामने ला दी।

दरअसल, 23 वर्षीय सबरीना रोवा बकिंघम पैलेस के नजदीक मौजूद हिल्टन होटल में क्लीनर की नौकरी करती थी। फाइव स्टार होटल में काम करते हुए सबरीना की अचानक संपत्ति बढ़ने लगी थी। इसी बीच होटल में आने वाले वीआईपी गेस्टों का महंगा सामान भी चोरी होना शुरू हो गया था।

शक के आधार पर होटल स्टाफ ने सबरीना को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जब पुलिस ने जांच की, तो चौंकाने वाली चीजें सामने आईं। होटल में क्लीनर की मामूली जॉब करने वाली सबरीना के पास करोड़ों रु के गहने मिले, जिसे सबूत मानते हुए उसे कोर्ट में पेश किया गया।

जब इस मामले पर सुनवाई शुरू हुई, तो सबरीना ने बताया कि उसने अबतक कई वीआईपी गेस्ट के कमरों में घुसकर चोरियां की थीं। इन चोरियों में उसने महंगी घड़ियों से लेकर जेवर और क्रेडिट कार्ड तक चुराए।

सबरीना ने कोर्ट से माफी मांगते हुए इस बात को माना कि उसने होटल से लगभग 4 करोड़ रु के गहने और महंगी चीजें चुराई थीं। इसके बाद उसने कोर्ट से अपनी इस गंदी हरकत के लिए दया की भीख मांगी पर कोर्ट ने उसकी एक न सुनी।

कोर्ट ने सबरीना रोवा को कई चोरी की घटनाओं को अंजाम देने पर कड़ी सजा सुनाई है। हालांकि, ये सजा कितनी है ये साफ नहीं हो सकता है। तभी तो कहते हैं, बुरा काम का बुरा नतीजा।