सुकिंदा। टाटा स्टील माइनिंग ने शुक्रवार को अपने सुकिंदा क्रोमाइट माइन परिसर में बर्ड वाचिंग सत्र का आयोजन किया। जैव विविधता संरक्षण को बढ़ावा देने और पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम हुआ। इसका उद्देश्य प्राकृतिक आवासों के संरक्षण और वन्यजीव संरक्षण को बढ़ावा देने के महत्व के बारे में जागरुकता पैदा करना था।
परिसर के हरे-भरे परिवेश में सुबह-सुबह बर्ड वाचिंग सत्र का शुभारंभ हुआ, जिससे प्रतिभागियों को गौरैया के व्यवहार और आवास को प्रत्यक्ष रूप से देखने का अवसर मिला। वरिष्ठ वैज्ञानिक और जैव विविधता विशेषज्ञ डॉ जस्टस जोशुआ ने आकर्षक पक्षियों के जीवन चक्र, घोंसले बनाने के तरीकों और प्रवासन पैटर्न में बहुमूल्य जानकारी प्रदान करते हुए इस कार्यक्रम का मार्गदर्शन किया।
टाटा स्टील माइनिंग के प्रबंध निदेशक पंकज सतीजा ने इस आयोजन के प्रति प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा, ‘हमें इस बर्ड वाचिंग सत्र का आयोजन करने पर खुशी हो रही है, क्योंकि यह हमें हमारे चारों ओर मौजूद अविश्वसनीय जैव विविधता की सराहना करने का अवसर देता है। इस कार्यक्रम के आयोजन से हमारा उद्देश्य पक्षियों के संरक्षण के बारे में समुदायों के बीच जागरुकता बढ़ाना है। सभी को उनके संरक्षण की दिशा में छोटे लेकिन सार्थक कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करना है।’