फिरायालाल पब्लिक स्कूल में समर कैंप का समापन, बच्‍चों ने की मस्‍ती

झारखंड
Spread the love

रांची। फिरायालाल पब्लिक स्कूल में चल रहे समर कैंप बच्चों ने बहुत आनंद उठाया। इसका समापन 17 मई को हुआ। समारोह में शिक्षा निदेशिका श्रीमती सुषमा मुंजाल और चेयरमैन विपुल मुंजाल भी थे।

कैंप की शुरुआत योग-प्राणायाम, जुम्बा और एरोबिक्स से हुई। इसके बाद शिक्षकों ने बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खेल का आयोजन किया। पिकअप फास्ट, फीडमी, ड्राप द बाल इन बास्केट, बिन्दु लगाना, कैंडल जलाना आदि का आयोजन किया गया।

इसमें जीतने पर कई प्रकार के चाकलेट, केक, नमकीन, चिप्स, खिलोने आदि उपहार दिए गए। बच्चों ने सभी प्रोग्रामो में हिस्सा लेकर आनंद उठाया। अंत में अपने शिक्षकों के साथ प्रबंधन द्वारा आयोजित भोजन का लुत्फ उठाया।

कार्यक्रम में दंत चिकित्सक डॉ प्रेम भूषण और डॉ स्वाति के द्वारा डेंटल हाईजीन पर बातचीत की। कार्यक्रम के संयोजक सुनील प्रसाद ने बताया कि बचपन से ही बच्चों को दांतों की सफाई और देखभाल की आदत होनी चाहिए। इस संदर्भ में यह बच्चों के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक कदम है।

कार्यक्रम की सफलता के लिए प्राचार्य नीरज कुमार सिन्हा ने जूनियर सेक्शन इंचार्ज श्रीमती प्रेरणा मुंजाल का साधुवाद किया। कार्यक्रम के संचालन में विजय राज वर्मा, संजीव कुमार, मनीष, शुभम, ध्रुव, श्रीमती शाईनी और सुश्री कंचन की अहम भूमिका रही।