रांची। अग्रवाल सभा महिला समिति के तत्वावधान में समर कैंप-2023 का आयोजन 14 से 16 मई तक महाराजा अग्रसेन भवन में किया जा रहा है। इसमें कक्षा 1 से कक्षा 3 तक और कक्षा 4 से कक्षा 10 तक के बच्चे भाग ले सकते हैं। कैंप के पोस्टर का विमोचन 9 मई को किया गया।
कार्यक्रम संयोजिका रूपा अग्रवाल, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया एवं मंत्री मनोज चौधरी ने बताया कि तीन दिवसीय समर कैंप में बच्चों के लिए कई तरह के कार्यक्रम होंगे। योग के लिए नंद दुलाल दत्ता, हस्तकला के लिए मो साबिर हुसैन, चित्रकला के लिए सुबोध कुमार, जूडो कराटे के लिए सुनील किस्पोट्टा, संगीत के लिए अजय गोस्वामी, नृत्य के लिए दीपक कुमार (पाजेब) और शतरंज के लिए दीपक कुमार ने अपनी सहमति दे दी है।
समर कैंप की विस्तृत जानकारी एवं प्रचार प्रसार के लिए पोस्टर का विमोचन अग्रसेन भवन में किया गया। अग्रवाल सभा के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया, मंत्री मनोज चौधरी, कार्यक्रम संयोजिका रूपा अग्रवाल, सज्जन पाड़िया, प्रमोद अग्रवाल, अजय डीडवानिया और अग्रवाल सभा महिला समिति की रीना सुरेका, लक्ष्मी पाटोदिया, उर्मिला पाड़िया, सुषमा पोद्दार, रेणु छापड़िया, सुनीता सरावगी, पूजा बगड़िया के अलावे अन्य सदस्य उपस्थित थे।