राजेश कुमार मिश्रा
गया। शिक्षक की पिटाई से छात्र अंकित कुमार की मौत हो गई थी। इस मामले में एक आरोपी शिक्षका की गिरफ्तारी हुई थी। एक आरोपी शिक्षक अभी भी फरार चल रहा है। यह घटना शेरघाटी के एक निजी विद्यालय में अंकित पढ़ता था। उसकी मौत 13 मई को हो गई थी।
आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी और उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर पीड़ित परिवार ने गया एसएसपी से मुलाकात की। मौके पर स्वराज पार्टी के गया जिला अति पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष संतोष ठाकुर और छात्र स्वराज के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दीपक कुमार दांगी भी मौजूद रहे।
गया एसएसपी ने पीड़ित परिजनों को जल्द ही गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। मौके पर उपस्थित स्वराज पार्टी के छात्र प्रदेश अध्यक्ष दीपक कुमार दांगी ने कहा कि 1 सप्ताह में आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं होने पर जिला प्रशासन और राज्य सरकार का पुतला दहन किया जाएगा।
स्वराज पार्टी के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संतोष ठाकुर ने कहा कि जब तक हम पीड़ित परिजनों को न्याय नहीं दिला दें, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।