RANCHI: नारनौलिया अग्रवाल महिला समिति का कोयला विहार अपार्टमेंट में कार्यक्रम, बच्चों ने सीखे क्रॉफ्ट बनाने के गुर

झारखंड
Spread the love

रांची। नारनौलिया अग्रवाल महिला समिति, रांची की ओर से कोयला विहार अपार्टमेंट में 21 मई को आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को क्रॉफ्ट बनाने की जानकारी दी गयी। समिति की अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल की देखरेख में बच्चे और बच्चियों ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया।

मौके पर बच्चों को इसके अलावे कलाकृतियां बनाने का गुर भी सिखाया गया। कार्यक्रम से बच्चे-बच्चियां काफी खुश नजर आए। कार्यक्रम में विभिन्न तरह की उपलब्ध सामग्री से बच्चों ने एक से बढ़कर एक चीजें बनायीं।

मौके पर अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल ने कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद, चित्रकला एवं गीत संगीत भी जरूरी है। बच्चे अपनी रूचि के अनुसार कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी सर्वश्रेष्ठता प्रदर्शित करने का प्रयास कर रहे हैं। बच्चों को नई-नई चीजें देखने और सीखने को मिल रही हैं।

उन्होंने आगे कहा कि इस तरह का आयोजन शहर के साथ-साथ सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी करने की उनकी योजना है, ताकि वहां के बच्चों का भी बौद्धिक और मानसिक विकास हो सके। कार्यक्रम में भारतीय अग्रवाल संगठन की सेहत विशाल अग्रवाल, राजू अग्रवाल समेत समिति के कई पदाधिकारी और समाज की महिलाएं मौजूद रहीं।