पुरानी पेंशन लागू करने को लेकर रेल कर्मचारियों ने निकाला मशाल जुलूस, देखें वीडियो

झारखंड
Spread the love

धनबाद। रेल कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर 21 मई को मशाल जुलूस निकाला। यह ईसीआरकेयू धनबाद शाखा दो से निकाला गया। इसमें शामिल कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की।

ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा के आह्वान और ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय के आदेश पर सभी शाखा, मंडल, वर्कशॉप और जोनल स्तर पर जुलूस निकाला जा रहा है। कर्मचारी नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस क्रम में 21 मई को ईसीआरकेयू धनबाद शाखा दो के सदस्‍यों ने अपने हिल कॉलोनी स्थित शाखा कार्यालय से मशाल जुलूस निकाला। कर्मचारी पूरे हिल कॉलोनी में घूमते हुए पुनः अपनी शाखा कार्यालय पहुंचे। वहां एक जनसभा हुई। उपस्थित वक्ताओं ने बारी-बारी से न्यू पेंशन स्कीम का विरोध जताया। पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।

कार्यक्रम में सोमेन दत्ता, एनके खवास, एके दा, टीके साहू, एस मंजेश्वर राव, परमेश्वर कुमार, मंटू सिन्हा, एसके महतो, एसके खमारु, गुड्डू कुमार, एके दास, एमआई अंसारी, रोहित पाठक, आरपी केसरी, रवि रोशन, मोहमद जफ़र सिद्दीकी, विकास कुमार, टिंकू बसफोरे, मिथिलेश कुमार दास, राजेंद्र कुशवाह, शसांक राज, एसके सिंह, प्रभाकर कुमार, ऋषिकेश राय, एमके मुकेश, शंभुनाथ राम, सिवादास, विकास प्रसाद, प्रेम सिंह और विश्वजीत मुखर्जी ने हिस्सा लिया।